कोटद्वारः दुगड्डा नगरपालिका द्वारा करवाए जा रहे तीन दिवसीय शहीद मेले की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नगर पालिका द्वारा 25, 26 और 27 फरवरी को मेले का आयोजन किया जाना है, जिसकी तैयारी नगर पालिका द्वारा पूरी कर ली गईं हैं. दुगड्डा नगर पालिका द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है.
शहीद मेला की तैयारियां पूरी. पालिका द्वारा मेले के लिए समितियां भी बना ली गई हैं और सभी समितियों को जिम्मेदारियों से अवगत करवा दिया गया है. नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम सहित वालीबॉल, खो-खो, कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.
वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत ने बताया कि दुगड्डा नगर क्षेत्र में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाना तय हुआ है, जोकि 25, 26 और 27 फरवरी को होना है. शहीद मेले की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. मेले के लिए समितियां बना ली गई हैं. जिनको उनकी जिम्मेदारी से अवगत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप रैंकिंग पाने के लिए काशीपुर ने कसी कमर, नगर निगम कर रहा ये काम
मेले के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के सांस्कृतिक प्रोग्राम व खेलकूद जिसमें खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम आदि प्रतियोगिताएं होंगी. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर अवगत करवा दिया गया है.