उत्तराखंड

uttarakhand

श्रीनगर: विभिन्न मांगों को लेकर प्रधान संगठन ने कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में जड़ा ताला

By

Published : Jul 10, 2021, 2:23 PM IST

ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान न होने के चलते ब्लॉक मुख्यालय कीर्तिनगर में ताला बंदी कर दी.

Kirtinagar block headquarters
Kirtinagar block headquarters

श्रीनगर:ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी विभिन्न मांगों के समाधान न होने के चलते ब्लॉक मुख्यालय कीर्तिनगर में ताला बंदी कर दी. इस दौरान प्रधान संगठन ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर विरोध कर नारेबाजी की. प्रधान संगठन 12 सूत्रीय मांगों के लिए आंदोलनरत है.

इस दौरान प्रधान संगठन ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को भी उपजिलाधिकारी के जरिये ज्ञापन प्रेषित किया.

प्रधानों ने कीर्तिनगर ब्लॉक मुख्यालय में जड़ा ताला.

ग्राम प्रधानों का कहना है कि अगर मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तो आंदोलन को प्रदेश व्यापी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 13वें वित्त में हो रही कटौती पर शीघ्र रोक लगाने, प्रधानों के वेतन में वृद्धि, मनरेगा में कार्य दिवस को 200 दिन करने सहित 12 सूत्रीय मांगें है, जिनके लिए वे आंदोलनरत है.

पढ़ें:Kempty Falls में पर्यटकों की भीड़ को लेकर सख्त प्रशासन, बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के No Entry

कीर्तिनगर ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष जवाहर पवार ने कहा कि 12 जुलाई को टिहरी मुख्यालय में ताला बंदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रधान संगठन पूर्व में भी इन मुद्दों के लिए मुखर रहा है लेकिन उनकी मांगों को कभी सरकार ने नहीं माना. उन्होंने बताया कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details