उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: 'गूगल पे एप' से मिला गैंगरेप के आरोपियों का सुराग, पुलिस ने चारों को भेजा जेल - Kotdwar News

नगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था. तथाकथित प्रेमी समेत चारों आरोपी फरार चल रहे थे. लेकिन 'गूगल पे एप' से पुलिस को उनका सुराग मिल गया. अब चारों जेल में हैं.

Kotdwar
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Sep 2, 2020, 1:58 PM IST

कोटद्वार:बीते दिनोंनगर क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया था. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

नाबालिग से गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में कोटद्वार की रहने वाली नाबालिग से साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद बिजनौर की नगीना देहात पुलिस ने भी अहम भूमिका निभाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-ऋषिकेश: पुलिस ने तीन मोबाइल झपटमारों को दबोचा, भेजा जेल

पुलिस सूत्रों की मानें तो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने जिला बिजनौर के पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता की. साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए सहयोग मांगा था. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगीना देहात थाने की पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की. जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल में एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद गूगल-पे के जरिये भुगतान किया. पुलिस ने मोबाइल नंबर के जरिए आरोपियों की धरपकड़ की.

वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी का कहना है कि दिनांक 29 अगस्त को देर शाम नाबालिग पीड़िता के पिता ने एक मुकदमा दर्ज कराया था. प्रथम दृष्टया में घटनास्थल जिला बिजनौर के नगीना देहात थाने का था. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों को अरेस्ट किया गया. जिनकी अपराधिक हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details