उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स ट्रक ड्राइवर्स को खाना दे रही 'पुलिस की रसोई' - Pauri District Administration

सतपुली थाने की महिला पुलिसकर्मी उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस मेस में ट्रक ड्राइवरों के लिए खाना तैयार कर रही हैं. इसके साथ ही पौड़ी प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए जनपद के सभी विकासखंडों के लिए आइवरमेक्टिन दवा भेज रहा है.

Pauri Latest News
Pauri Latest News

By

Published : May 21, 2021, 5:20 PM IST

Updated : May 21, 2021, 5:48 PM IST

पौड़ी/श्रीनगर:कोरोना संकट के बीच सतपुली थाने की महिला पुलिसकर्मी उन ट्रक ड्राइवर्स के लिये अपनी मेस में खाना तैयार कर रही हैं, जो ड्राइवर कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सामान समय पर शहरों में पहुंचा रहे हैं, जिनकी बदौलत जनता को समय पर हर जरूरी सामान भी मुहैया हो पा रहा है. महिला पुलिस की इस पहल की खूब तारीफ हो रही है.

पुलिस की रसोई.

सभी विकासखंडों के लिए मेडिकल पाउच

पौड़ी जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन सभी विकासखंडों में मेडिकल पाउच भेज रहा है. इस किट में आइवरमेक्टिन टैबलेट भी है. सीडीओ पौड़ी की ओर से बताया कि पौड़ी के सभी विकासखंडों के लिए दवा भेजी जा रही है. उनके पास तीन लाख डोज उपलब्ध हो चुकी हैं.

जिला प्रशासन सभी विकासखंडों में भेज रहा मेडिकल पाउच.

पढ़ें- कोरोना काल में कुम्हार बेहाल, डेढ़ महीने से नहीं चला चाक, मिट्टी सूखकर बनी पत्थर

मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि बच्चों और बड़ों को ये दवाई खिलाने से संक्रमण से बचा जा सकता है, जिसको लेकर जनपद पौड़ी के समस्त परिवारों तक यह दावा पहुंचाई जानी है. मानकों के अनुसार आइवरमेक्टिन की 6 गोली वयस्क को जिनकी उम्र 15 साल से ऊपर व 3 गोलियां बच्चों को जिनकी उम्र 10 से 15 साल होनी चाहिए दे सकते हैं. यह दवाई पाउच के माध्यम से भेजी जा रही है, जिसे मेडिकल पाउच का नाम दिया गया है.

Last Updated : May 21, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details