पौड़ीःपहाड़ में लगातार महिला अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पौड़ी में भी एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने एक युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
पौड़ी थानाध्यक्ष विनोद गुसाईं के मुताबिक, पौड़ी क्षेत्र के एक उच्च शिक्षण संस्था में अध्ययनरत एक युवती की कुछ साल पहले एक युवक से दोस्ती हुई थी, लेकिन युवक अब युवती पर शादी का दबाव बनाने के साथ ही लगातार पीछा कर रहा है. युवती का आरोप है कि शादी न करने पर युवक जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने कोतवाली पौड़ी पहुंचकर मामले की शिकायत की है.