उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीमा की मदद के लिए पीएमओ ने बढ़ाये हाथ, किडनी ट्रांसप्लांट से मिलेगा जीवनदान - सीमा देवी की मदद को आगे आया पीएमओ

सीमा देवी के पति राकेश सिह की देवप्रयाग में टेलर की दुकान है. इस साल अचानक 35 वर्षीय सीमा देवी को किडनी की समस्या होने पर उसे हिमालयन हास्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती करना पड़ा.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : Dec 14, 2020, 6:38 PM IST

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरपूर पट्टी स्थित दनसाड़ा गांव की सीमा देवी की खराब किडनी को बदलने के लिए तीन लाख की सहायता राशि दी है. आर्थिक तौर पर निर्बल सीमा देवी द्वारा सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत से इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई गयी थी. ऐसे में पीएम फंड से सीमा को इलाज के लिए तीन लाख रुपये मुहैया कराए गए हैं.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख की राशि प्रदान करते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में 35 वर्षीय सीमा देवी को रोग मुक्त होने व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है. पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा कि गंभीर बीमारी को देखते सीमा देवी की किडनी ट्रांसप्लांट अनिवार्य है किंतु इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है. परिवार की निसहाय स्थिति में सरकार सहायक बनी है. परंतु यह राशि जनता के सहयोग से प्रदान की गयी है, जिसके लिए उनका परिवार समाज को जरूर आभारी रहेगा.

पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में हुई बेटी की शादी, घरवालों ने जसपुर से दिया ऑनलाइन आशीर्वाद

बता दें कि सीमा देवी के पति राकेश सिह की देवप्रयाग में टेलर की दुकान है. इस साल अचानक 35 वर्षीय सीमा देवी को किडनी की समस्या होने पर उसे हिमालयन हास्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती करना पड़ा. जहां नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. विकास चंदेल ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट करने को कहा गया, जिसका खर्च उठाना इस परिवार के लिए सम्भव नहीं था. जिस पर उनके द्वारा सांसद तीरथ सिह रावत से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई गयी थी.

वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय अपर सचिव प्रदीप कुमार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख की राशि सीमा देवी की किडनी ट्रांसप्लांट हेतु हिमालयन हॉस्पिटल को भेज दी गयी है. फिलहाल, सीमा देवी का हफ्ते में दो बार डायलिसिस हो रहा है. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सीमा देवी को नया जीवन मिलने की आशा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details