श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरपूर पट्टी स्थित दनसाड़ा गांव की सीमा देवी की खराब किडनी को बदलने के लिए तीन लाख की सहायता राशि दी है. आर्थिक तौर पर निर्बल सीमा देवी द्वारा सांसद पौड़ी तीरथ सिंह रावत से इलाज के लिए सहायता की गुहार लगाई गयी थी. ऐसे में पीएम फंड से सीमा को इलाज के लिए तीन लाख रुपये मुहैया कराए गए हैं.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से तीन लाख की राशि प्रदान करते प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में 35 वर्षीय सीमा देवी को रोग मुक्त होने व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की है. पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा कि गंभीर बीमारी को देखते सीमा देवी की किडनी ट्रांसप्लांट अनिवार्य है किंतु इनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है. परिवार की निसहाय स्थिति में सरकार सहायक बनी है. परंतु यह राशि जनता के सहयोग से प्रदान की गयी है, जिसके लिए उनका परिवार समाज को जरूर आभारी रहेगा.