पौड़ी: कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सतपुली के मलेठी के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन चालक घायल हो गए हैं. ड्राइवर को 108 एम्बुलेंस के जरिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली पहुंचाया गया.
सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर पाटीसैंण से सतपुली की ओर आ रहा एक पिकअप वाहन मलेठी के समीप अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. गनीमत रही कि वाहन चालक की जान बच गई. सूचना मिलते ही सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला.
पौड़ी-कोटद्वार एनएच पर पिकअप दुर्घटनाग्रस्त पढ़ें-CM धामी के यूनिफॉर्म सिविल कोड बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस बोली- अब आई याद
उन्होंने बताया दुर्घटना में वाहन चालक कोटलमंडा निवासी सुखदेव पुत्र तजवार सिंह घायल हुए हैं. घायल को इलाज के लिए राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली लाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है. उन्होंने बताया पिकअप पाटीसैंण से सतपुली की ओर आ रहा था. उन्होंने बताया वाहन में तकनीकी खराबी आने के कारण हादसा हुआ है. गौरतलब है कि पौड़ी में मतदान के दूसरे दिन पौड़ी देवप्रयाग मोटर मार्ग पर चुनाव कर्मियों का निजी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें एक मौत व तीन लोग घायल हो गए थे.