उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोडवेज की चलती बस में अचानक हुआ विस्फोट, एक शख्स की मौत - फोन में धमाका

कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में तेज विस्फोट होने से शख्स की मौत हो गई.

Kotdwar
कोटद्वार

By

Published : Apr 18, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 8:23 PM IST

कोटद्वारःउत्तराखंड परिवहन निगम की बस में कोटद्वार से पौड़ी जाने के लिए दौरान विस्फोट हो गया. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. हादसे से युवक के चेहरे पर काफी गंभीर चोटें आई थीं.

कोटद्वार से पौड़ी जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की कोटद्वार डिपो की बस में अचानक तेज विस्फोट हुआ. विस्फोट के दौरान एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया. अन्य यात्रियों के मुताबिक युवक फोन पर बात कर रहा था, उसी दौरान तेज विस्फोट हुआ. हादसे के बाद युवक को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान शिव सिंह थलीसैंण के ग्राम कोटा चोपराकोट निवासी के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंः जंगलों की आग बुझाने में जोखिम होगा कम, फायर बॉल से काबू होगी वनाग्नि

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस सुबह 5 बजे कोटद्वार से 9 यात्रियों को लेकर पौड़ी के लिए रवाना हुई थी. सुबह करीब 5:45 बजे जब बस दुगड्डा से गुमखाल की ओर जा रही थी. इसी दौरान भादालिखाल के समीप बस में तेज विस्फोट हुआ.

वहीं, घटनास्थल का मुआयना करने पहुंची लैंसडौन कोतवाली पुलिस को सड़क किनारे पेड़ की एक डाल पर खून के निशान और मांस के टुकड़े मिले हैं. वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि शिव सिंह खिड़की से सिर बाहर निकाला बैठा हो सकता है. इसी दौरान उसका सिर पेड़ की डाल से टकरा गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई होगी.

पुलिस को जांच के दौरान बस में मोबाइल फटने संबंधी कोई निशान नहीं मिले हैं. इधर मृतक के पिता वीर सिंह के मुताबिक शिव कोरोना संक्रमण के चलते वापस गांव लौट रहा था और हादसे का शिकार हो गया.

Last Updated : Apr 18, 2021, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details