उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में विद्युत व्यवस्था बदहाल होने से लोग परेशान, डीएम ने लिया एक्शन

pauri power problem पौड़ी जिले में आवारा कुत्तों और विद्युत व्यवस्था की बदहाल स्थिति से लोग परेशान हैं. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने मामले में अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया है.उन्होंने अधिकारियों को क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से हल करने के निर्देश दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 12:45 PM IST

पौड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के गृह क्षेत्र में बिजली विभाग की स्थिति बद से बदतर है. आलम यह है कि विभाग की बदहाली लोगों पर भारी पड़ रही है. कई जगहों पर बिजली की लाइनें पेड़ों और भवनों के समीप से निकल रही हैं. डीएम डॉ. आशीष चौहान जब थलीसैंण तहसील दिवस में पहुंचे तो यह स्थिति सामने आई. उन्होंने विद्युत विभाग को तत्काल इसका संज्ञान लेने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षा मंत्री और श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत के गृह क्षेत्र में बिजली व पानी समेत कई मूलभूत समस्याओं से लोग परेशान हैं. डीएम डॉ. आशीष चौहान ने थलीसैंण तहसील दिवस में पहुंचे तो उनके समक्ष ग्रामीणों ने मूलभूत समस्याओं में आ रही दिक्कतें उन्हें गिनाई, ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली विभाग की स्थिति दयनीय बनी हुई है, यहां तक कि कई जगहों पर बिजली की लाइनें पेड़ों और भवनों के समीप से निकल रही हैं, जिससे चमोली हादसे जैसी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
पढ़ें-उत्तराखंड के इन पांच जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, IG कुमाऊं ने अधीनस्थों को किया निर्देशित

वहीं बीते दिनों चमोली में हुए करंट हादसे के बाद डीएम डॉ. आशीष चौहान इस प्रकार की कोई चूक करने को मूड में नहीं हैं. उन्होंने विभाग को तत्काल ऐसे पेड़ों और भवनों को चिह्नित करने को कहा, जो कि बिजली की लाइन के समीप हो, डीएम ने तत्काल पेड़ों की लॉपिंग करने व भवनों के समीप से लाइनों को हटाने के निर्देश दिए. डीएम ने बिना मीटर लगे बिजली के बिल आने की शिकायत पर संबंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए.साथ ही क्षेत्र में विद्युत विभाग की खस्ताहाल स्थिति पर डीएम ने विभाग के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए. इस मौके पर ग्रामीणों ने सड़क व पानी आदि की समस्याएं डीएम के समक्ष रखी. उन्होंने सभी विभागों को आपदा से क्षतिग्रस्त हुई योजनाओं का निरीक्षण कर तत्काल आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details