श्रीनगर: उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही लगातार भारी बारिश ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पहाड़ों से निकलने वाली तमाम नदियां विकराल रूप धारण कर चुकी हैं. इसका खामियाजा जहां आम जनमानस को तो भुगतना ही पड़ रहा है, तो वहीं जानवर भी इससे अछूते नहीं हैं.
ताजा मामला उत्तराखंड के श्रीनगर क्षेत्र का है, जहां पर बह रही अलकनंदा नदी में बहाव अचानक इतना तेज हो गया कि दूसरे पार गए घोड़े खच्चर लहरों में फंस गए.
डेढ़ घंटे तक चला घोडे़ का रेस्कयू अ़ॉपरेशन घोड़े के पानी के बीचो बीच फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ को दी. जिस पर एसडीआरएफ ने अपनी टीम को तत्काल प्रभाव से श्रीनगर के अलकनंदा नदी में उतारा. उसके बाद शुरू हुआ घोड़े का रेस्क्यू लगभग डेढ़ घंटे चला.
वहीं इस ऑपरेशन को अंजाम देना आसान नहीं था. इसलिए एसडीआरएफ की टीम ने घोड़े को पानी से बाहर निकालने के लिए रॉफ्ट का प्रयोग किया. करीब 1 से 2 घंटे की मशक्कत के बाद घोड़े को रॉफ्ट के माध्यम से बाहर निकाला गया.