उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में भी पहुंची 'लव जिहाद' की 'आग'! स्थानीय लोगों ने संभाला मामला, कोतवाली पहुंचकर किया हंगामा

चकराता और पुरोला से उठी कथित 'लव जिहाद' की आग अब प्रदेश के अन्य हिस्सों में पहुंचने लगी है. श्रीनगर में भी कथित 'लव जिहाद' का मामला बिगड़ने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मामले को संभाल लिया. लोगों ने कोतवाली का घेराव करते हुए बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग की.

By

Published : Jun 20, 2023, 5:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

श्रीनगर में भी पहुंची 'लव जिहाद' की 'चिंगारी'.

श्रीनगरःपौड़ी के श्रीनगर गढ़वाल में हिंदू युवती व मुस्लिम समुदाय के युवक के बीच कथित लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है. लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय का युवक हिंदू लड़की को भगाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय लोगों को मामले की भनक लग गई और गलत कदम उठाने से पहले ही पुलिस को मामले की सूचना दे दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला. श्रीनगर गढ़वाल की व्यापार सभा व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया और पुलिस से इस तरह के मामलों पर रोक लगाने की मांग की.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में बाहर से पहाड़ों की ओर विशेष समुदाय के लोग पहुंच रहे हैं. लेकिन उनका सत्यापन नहीं किया जा रहा है. ऐसे लोग पहाड़ के शांत वातावरण को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से लव जिहाद जैसे मामले श्रीनगर में ना हो इसके लिए उचित कदम उठाने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस तरह का मामला फिर संज्ञान में आता है तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःपुरोला में पटरी पर लौट रही मुस्लिम परिवारों की 'जिंदगी', खुलने लगी दुकानें

सामाजिक कार्यकर्ता लखपत भंडारी का कहना है कि श्रीनगर में भी इस तरह के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में विशेष समुदाय के लोग पहाड़ों में बस रहे हैं. इससे पहले कि मामला पुलिस के हाथ से निकल जाए, पुलिस को बाहरी लोगों का सत्यापन करना शुरू कर देना चाहिए.

श्रीनगर कोतवाली प्रभारी रवि सैनी का कहना है कि मामले को लेकर किसी तरह की कोई तहरीर परिजनों द्वारा नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. शांति व्यवस्था खराब न हो इसकी कोशिश की जा रही है. रवि सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी इन दिनों ऐसे मामले जमकर उछाले जा रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इन मामलों पर रोक लगाने पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश में अंतर धार्मिक विवाह की पुलिस करेगी जांच, सभी जिलों के कप्तानों को दिए निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details