उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैदान में गर्मी और पहाड़ में ठंड से बीमार हो रहे लोग, अस्पताल में बढ़ी भीड़ - Increasing Temperature in the Meadow areas is increasing due to heat

पहाड़ी इलाकों में रोजाना बदल रहे मौसम और बारिश के कारण तापमान में ठंडक बरकरार है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में रोजाना तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ती जा रही है. मैदानी क्षेत्रों से लोग घूमने और चारधाम यात्रा के लिए पहाड़ों में सफर कर रहे हैं. लेकिन तापमान परिवर्तन के चलते लोग बीमार हो जा रहे हैं. जिसके चलते भारी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

ठंड से बीमार हो रहे लोग और अस्पताल में बढ़ रही भीड़

By

Published : May 15, 2019, 11:06 PM IST

पौड़ी:मैदानी क्षेत्रों में तापमान बढ़ने से गर्मी बढ़ती जा रही है और पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बदल रहे मौसम के चलते तापमान में काफी ठंडक है. जिसके चलते चारधाम यात्रा के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने वाले लोगों का स्वास्थ मौसम परिवर्तन के चलते खराब हो रहा है. जिससे इन दिनों जिला अस्पताल में जुकाम, खांसी, बुखार, गला दर्द व बीपी के मरीज अधिक संख्या में देखने को मिल रहे हैं.

जानकारी देते प्रमुख अधीक्षक डॉ रमेश राणा.

बता दें कि पहाड़ी इलाकों में रोजाना बदल रहे मौसम और बारिश के कारण तापमान में ठंडक बरकरार है. वहीं मैदानी क्षेत्रों में रोजाना तापमान में बढ़ोतरी होने से गर्मी बढ़ती जा रही है. मैदानी क्षेत्रों से लोग घूमने और चारधाम यात्रा के लिए पहाड़ों में सफर कर रहे हैं. लेकिन तापमान परिवर्तन के चलते लोग बीमार हो जा रहे हैं. जिसके चलते भारी संख्या में लोग इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं.

वहीं जिला अस्पताल पौड़ी के प्रमुख अधीक्षक डॉ. रमेश राणा ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों से लोग छुट्टियों में पहाड़ घूमने आते हैं और चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद भीड़ और बढ़ गई है. लेकिन अधिक तापमान में रहने वाले लोग जब पहाड़ के ठंडे मौसम में आ रहे हैं तो खांसी, जुकाम, गला दर्द, बुखार व बीपी जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गर्म क्षेत्रों से पहाड़ों में आने वाले लोगों को सतर्कता बरतने कि जरूरत है. ताकि उनका स्वास्थ्य सामान्य रहे. साथ ही कहा कि मैदानी क्षेत्रों से आने वाले लोग पहाड़ के मौसम में ढलने के लिए सफर पूरा करने के बाद आराम करें, जिससे उनका शरीर यहां के तापमान में ढल सके, जिससे इन बीमारियों से बच सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details