पौड़ी:जनपद के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में एक युवती से 29 हजार 999 रुपए की ऑनलाइन ठगी मामले में पुलिस को 20 दिन बाद बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने युवती से ठगी गई पूरी रकम वापस कराई है. पुलिस के अनुसार मामला बीती 10 जून का है. साइबर ठग ने रिश्तेदार बनकर युवती से ठगी की थी.
एसएसपी कार्यालय पौड़ी से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर गढ़वाल के नागदेव कॉलोनी निवासी कुसुम के फोन पर बीती 10 जून को कॉल आई. किसी साइबर ठग ने रिश्तेदार होने का दावा किया. बताया कि जिस समय युवती कुसुम के फोन पर कॉल आई उस समय युवती की बुजुर्ग मां ने फोन उठाया. साइबर ठग ने बुजुर्ग से पास का ही रिश्तेदार होने का दावा किया.
साइबर ठग ने कहा कि वो काफी परेशान है. खाते में पैसे होने के बाद भी उनका एटीएम काम नहीं कर रहा. साइबर ठग ने बुजुर्ग से कहा कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है. ठग ने बुजुर्ग महिला को शीघ्र ही पैसे वापस लौटाने का भी आश्वासन दिया. फिर बुजुर्ग महिला ने उसे अपनी बैंक की डीटेल बता दी. जिस पर साइबर ठग ने उनके खाते में पड़ी 29 हजार 999 की राशि निकाल ली.
पढ़ें- दहेज लोभी ससुरालियों ने दो बार कराया बहू का गर्भपात, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज
इस बात की जानकारी बुजुर्ग ने अपनी पुत्री कुसुम को दी. कुसुम ने बिना देरी किए जिला पुलिस की साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बैंक से पत्राचार किया. साथ ही साइबर पुलिस ने जिस पेमेंट गेट-वे से पैसा निकाला गया था, उस पर भी रोक लगाई. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 दिनों के बाद यह राशि पीड़ित के खाते में वापस लौटवाई है. पुलिस की इस कार्रवाई पर युवती ने आभार जताया है.