पौड़ी:तमिलनाडु निवासी चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये चोर पहाड़ी इलाकों में फेरी के जरिए चोरी की वारदात को अंज़ाम देता था. आरोपी के पास से 5 लाख रुपये के 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं. पुलिस अब इस चोर को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई कर रही है.
दरअसल दिल्ली निवासी उपेन्द्र कुमार ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई की किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी पत्नी का पर्स चोरी किया गया है. जिसमें 45000 नगद, एक सोने की चैन , ATM कार्ड, फ्लैट की चाबी और मोबाइल फोन आदि सामना था. मामले में जब पुलिस ने पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज चेक किए, तो गोपाल पेरूमल नाम के व्यक्ति पर शक हुआ, जिसे कौडिया चैक पोस्ट नजीबाबाद की सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें-Ludhiana Cash Van Robbery CASE: पंजाब पुलिस ने मुख्य आरोपी मोना और उसके पति को उत्तराखंड से किया अरेस्ट
पूछताछ में पेरूमल ने बताया कि वह कपड़े बेचने का काम करता था और गांव में जाकर कपड़ों की फेरी लगाता था. उस पर कर्ज ज्यादा हो गया था. जिससे वह घर से भाग गया और अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार आकर रहने लगा. 1 महीने से वह हरिद्वार में इधर-उधर घूमकर बसों, होटलो और जहां भी उसे फोन व पैसा मिलते, उन्हें वह चुपके से उठा लेता था और चलते-फिरते मोबाइल चोरी कर लेता था. इसके अलावा उसने बताया कि 12 तारीख को वह लिफ्ट मांग कर कोटद्वार आया और ऑटो के माध्यम से कोटद्वार क्षेत्र की रेकी कर देवीरोड़ स्थित देववाणी होटल में घुसकर टेबल में पड़ा पर्स और एक मोबाइल फोन चुराकर हरिद्वार भाग गया.
एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि मामले में चोरी का खुलासा करने वाली टीम को 5 हज़ार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह के अपराध पर पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में तेजी ला रही है.
ये भी पढ़ें:देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़ा मुन्ना भाई, हजारों में किया था 'मल्टीटास्किंग स्टाफ' एग्जाम का सौदा