पौड़ी:इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि पौड़ी के वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पालिका की सरकारी भूमि को बेच दिया है. जिसके बाद अपर जिलाधिकारी पौड़ी तक यह मामला पहुंचा और मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका को 15 दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा है.
इस मामले में यशपाल बेनाम ने बताया कि साल 2000 में राज्यपाल की ओर से एक पत्र नगर पालिका को प्राप्त हुआ था. जिसमें लिखा था कि यह जमीन नगरपालिका को फ्री होल्ड की जाती है और बाल्मीकि समाज के लोग जो लंबे समय से यहां रह रहे है उन्हें यह जमीन सर्किल रेट के अनुसार दी जाए. जब यह जमीन उन लोगों को दी गई तो उस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष की फोटो रजिस्ट्री कॉपी में लगाई गई है.