उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी नपा. अध्यक्ष बेनाम ने बेच दी बेची सरकारी जमीन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर - government land sold by municpality chairman

पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगा है. यह खबर इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

नगर पालिका अध्यक्ष पर लगा सरकारी जमीन बेचने का आरोप.

By

Published : Sep 30, 2019, 4:40 PM IST

पौड़ी:इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि पौड़ी के वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम ने पालिका की सरकारी भूमि को बेच दिया है. जिसके बाद अपर जिलाधिकारी पौड़ी तक यह मामला पहुंचा और मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पालिका को 15 दिन के अंदर इसका जवाब देने को कहा है.

नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल ने दी सफाई.

इस मामले में यशपाल बेनाम ने बताया कि साल 2000 में राज्यपाल की ओर से एक पत्र नगर पालिका को प्राप्त हुआ था. जिसमें लिखा था कि यह जमीन नगरपालिका को फ्री होल्ड की जाती है और बाल्मीकि समाज के लोग जो लंबे समय से यहां रह रहे है उन्हें यह जमीन सर्किल रेट के अनुसार दी जाए. जब यह जमीन उन लोगों को दी गई तो उस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष की फोटो रजिस्ट्री कॉपी में लगाई गई है.

पढ़ें:BJP विधायक रामलीला में बने रावण, साधु के भेष में किया सीता माता का हरण

वहीं, अधिशासी अधिकारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि अपर जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है और विधिक राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details