पौड़ी: यमकेश्वर तहसील के गंगाभोगपुर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort Case) पर बुलडोजर चलाने की स्थिति को जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे (Pauri DM Vijay Kumar Jogdande) ने बताया है कि रिजॉर्ट पर बुलडोजर से ध्वस्तीकरण को लेकर प्रारंभिक जानकारी जुटा ली गई है. अतिक्रमण की पुष्टि हुई है और रिजॉर्ट का वही हिस्सा ध्वस्त किया गया, जो अवैध था.
गंगाभोगपुर स्थित इस वनंत्रा रिजॉर्ट (Vanantra Resort) पर बुलडोजर चलाने को लेकर पिछले कई दिनों से सवाल खडे़ हो रहे थे. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 22 और 23 सितंबर को पुलिस ने रिजॉर्ट (Yamkeshwar Vanantra Resort) में जाकर सभी सबूत भी जुटा लिए थे. सभी दस्तावेजों की जांच के बाद रिजॉर्ट के अवैध हिस्से को नियमानुसार तहसील प्रशासन द्वारा ही ध्वस्त किया गया था. जिसमें रिजॉर्ट की बाहरी सुरक्षा दीवार का कुछ हिस्सा सहित रिजॉर्ट का मेन गेट शामिल था. डीएम ने कहा कि एसएसपी पौड़ी ने भी पुष्टि की है कि सबूतों से किसी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
पढ़ें-अंकिता भंडारी केस: पटवारी वैभव प्रताप सस्पेंड, DM ने दिए जांच के आदेश