पौड़ी: जिले को जल्द ही आवारा आक्रामक कुत्तों से निजात मिलने की उम्मीद है. आवारा आक्रामक कुत्तों को पकड़कर उन्हें बाड़ों में रखा जाएगा. जरूरी हुआ तो उनके बांध्याकरण के उपाय भी किया जाएगा. डीएम पौड़ी ने इसके लिए पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन कर दिया है, जिसमें एडीएम की अध्यक्षता में सभी एसडीएम और ईओ कार्य करेंगे.
डीएम ने समिति को 10 दिनों के भीतर अपने क्षेत्रों में आवारा आक्रामक कुत्तों का चिन्हिकरण करते हुए रिर्पोट तलब की है. उन्होंने इस कार्य में कतई लापरवाई न बरतने के भी निर्देश दिये हैं. समिति का अध्यक्ष एडीएम को बनाया गया है. साथ ही एसडीएम इसमें सचिव एवं ईओ सदस्य नामित किये गये हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में बाघ और हाथियों से भी घातक सांप, गुलदार के बाद सबसे ज्यादा बन रहा लोगों की मौत की वजह