उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कृपया ध्यान दें! तीन दिन बंद रहेगा पौड़ी-देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग - Pauri Highway will remain closed due to railway testing

रूट डायवर्जन के कारण तीन दिनों तक पौड़ी-देवप्रयाग राजमार्ग बंद रहेगा. रेलवे की टेस्टिंग काम के कारण राजमार्ग को आवाजाही के लिए बंद किया जा रहा है.

Pauri Devprayag National Highway closed for three days
तीन दिन बंद रहेगा पौड़ी देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग

By

Published : Jul 21, 2022, 5:03 PM IST

पौड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग पौड़ी-देवप्रयाग तीन दिन तक बंद रहेगा. इस मार्ग पर रेल विकास निगम सेतु की लाइव लोड का टेस्ट किया जाना है. जिसके कारण रूट डायवर्ट किया गया है. इस राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों को कोटद्वार-सतपुली-पौड़ी-श्रीनगर-देवप्रयाग मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा.

बताया गया कि पौड़ी-देवप्रयाग-गजा-जाजल मोटर मार्ग में एक किमी पुल का भार वाहन क्षमता का मूल्यांकन किया जाना है. लाइव लोड का टेस्ट 25 से 27 जुलाई तक होगा. डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे के निर्देशों पर तीन दिनों तक पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा.

पढ़ें-CM धामी vs मदन कौशिक: वो बड़े कारण, जिन्होंने बढ़ाई दूरियां!
इस अवधि के दौरान देवप्रयाग-पौड़ी मोटर मार्ग बंद होने से पौड़ी-देवप्रयाग एवं सतपुली-व्यासघाट-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर बंद रहेगा. इन मोटर मार्गोंं पर आने जाने वाले वाहन सीधे कोटद्वार-सतपुली वाया पौड़ी-श्रीनगर-देवप्रयाग मार्ग पर संचालित होंगे. ऋषिकेश-देवप्रयाग-पौड़ी को आने वाले वाहन वाया देवप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग से संचालित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details