उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी साइबर पुलिस ने लौटाई असम के पर्यटक की डेढ़ लाख से अधिक की रकम - Pauri Cyber Police returned

पौड़ी जिले की साइबर पुलिस (Cyber Police of Pauri District) ने असम के पर्यटक को 1,87,305 रुपये की राशि वापस (refund money from tourist from assam) लौटाई है. साइबर ठगों ने होटल बुक कराने के नाम पर असम के पर्यटक के खाते से पैसे उड़ाये थे. वहीं, एक और मामले में बडेथ गांव की 23 साल की शादीशुदा युवती को चंड़ीगढ़ से बरामद (married girl recovered from Chandigarh) कर लिया है.

Etv Bharat
पौड़ी साइबर पुलिस ने लौटाई असम के पर्यटक की डेढ़ लाख से अधिक की रकम

By

Published : Oct 30, 2022, 5:32 PM IST

पौड़ी:जिले की साइबर पुलिस (Cyber Police of Pauri District) ने लक्ष्मणझूला घूमने आये असम के पर्यटक को खाते से उठाई धनराशि के सापेक्ष 1,87,305 रुपये की राशि वापस दिलाने (refund money from tourist from assam) में कामयाबी पायी है. साइबर ठगों ने बीते सितंबर 2022 को लक्ष्मणझूला में होटल बुक कराने के नाम पर 1,98,817 रूपये की धनराशि उनके खाते से उड़ा ली थी.

एसएसपी कार्यालय के मुताबिक, बीते सितंबर माह में गुवाहटी, असम 4 बी, सिगनेचर स्टेट वाडी निवासी दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले थे. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर लक्ष्मण झूला में किसी होटल की बुकिंग कर ली. दीपक अग्रवाल जब लक्ष्मणझूला में बुक हुए होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम का कमरा बुक ही नहीं है. साथ ही होटल ने किसी भ तरह की पेंमेंट प्राप्त नहीं होने की बात कही.

पढ़ें- एक्शन में पौड़ी SSP श्वेता चौबे, अंकिता के हत्यारों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट

इस पर दीपक अग्रवाल ने अपनी एकाउंट डिटेल खंगाली तो पता चला कि साइबर ठगों ने उनके खाते से 1,98,817 रूपये साफ कर लिये हैं. जिस पर दीपक अग्रवाल ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खाते से कटी धनराशि का लेन-देन विवरण प्राप्त किया. साथ ही खाते से कटी धनराशि के लिए सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे व बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर दीपक अग्रवाल को 1,87,305 की धनराशि वापस दिलाई.

पढ़ें-कुमाऊंनी सॉन्ग पर किली पॉल ने लगाई 'आग', 'क्रीम पौडरा' गाने पर बागेश्वर के प्रदीप के साथ थिरके

लापता युवती सकुशल बरामद:वहीं, एक और मामले में थाना पैठाणी क्षेत्र के अंतर्गत 23 साल की एक शादीशुदा युवती बीते 10 दिनों से लापता चल रही है. पुलिस के अनुसार ये युवती 21 अक्टूबर से लापता चल रही थी. पुलिस के अनुसार युवती अपने किसी पुरूष दोस्त के साथ चंडीगढ़ में रह रही थी. जिसे बरामद कर सकुशल परिजनों के हवाले (married girl recovered from Chandigarh) कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details