पौड़ी:जिले की साइबर पुलिस (Cyber Police of Pauri District) ने लक्ष्मणझूला घूमने आये असम के पर्यटक को खाते से उठाई धनराशि के सापेक्ष 1,87,305 रुपये की राशि वापस दिलाने (refund money from tourist from assam) में कामयाबी पायी है. साइबर ठगों ने बीते सितंबर 2022 को लक्ष्मणझूला में होटल बुक कराने के नाम पर 1,98,817 रूपये की धनराशि उनके खाते से उड़ा ली थी.
एसएसपी कार्यालय के मुताबिक, बीते सितंबर माह में गुवाहटी, असम 4 बी, सिगनेचर स्टेट वाडी निवासी दीपक अग्रवाल अपने परिवार के साथ पौड़ी जिले के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले थे. इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन सर्च कर लक्ष्मण झूला में किसी होटल की बुकिंग कर ली. दीपक अग्रवाल जब लक्ष्मणझूला में बुक हुए होटल पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम का कमरा बुक ही नहीं है. साथ ही होटल ने किसी भ तरह की पेंमेंट प्राप्त नहीं होने की बात कही.
पढ़ें- एक्शन में पौड़ी SSP श्वेता चौबे, अंकिता के हत्यारों पर लगाया गैंगस्टर एक्ट