पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल (केंद्रीय) विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर को नए परिसर निदेशक मिल गए हैं. डॉ. आर एस नेगी को परिसर निदेशक बनाया गया है. वहीं छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को नए निदेशक से मिलने पहुंचा.
HNB के पौड़ी परिसर को मिले नए निदेशक . छात्रों ने पहले से लंबित मांगों को लेकर उन्हें अवगत करवाया. छात्रों को उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. छात्रों ने कहा कि उनकी पूर्व से लंबित मांगे हैं, जिसे उन्होंने विश्वविद्यालय को समय-समय पर अवगत भी करवाया है. लेकिन उनकी मांगें अभी तक पूरी नहीं हो पाईं हैं.
यह भी पढ़ें-नैनीताल हाई कोर्ट ने दिया डॉक्टरों को झटका, बॉन्ड का पालन नहीं करने वाले डॉक्टरों से वसूली जाएगी फीस
पौड़ी को नए परिसर निदेशक डॉ. आर एस नेगी वर्तमान में अर्थशास्त्र के विभाग अध्यक्ष भी हैं. डॉ. नेगी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता परिसर के शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है. परिसर में पठन-पाठन की प्रक्रिया किसी भी हाल में बाधित ना हो इस पर उनका मुख्य केंद्र रहेगा.
आने वाले समय में निदेशक परिसर के शिक्षकों उसके बाद छात्र संघ के पदाधिकारियों और इसके साथ ही सभी छात्र-छात्राओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का सुनेंगे. जो भी उनकी समस्याएं होंगी, उनका निवारण किया जाएगा.