पौड़ी: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रिखणीखाल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक शिक्षकों की मांग को लेकर 16 दिनों से धरने पर हैं. इसी क्रम में गुरुवार को अभिभावक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जल्द शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की.
धरने पर बैठे अभिभावकों ने कहा कि शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन प्रक्रिया सही नहीं चल रही है. जिससे छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में है. कॉलेज में करीब 250 छात्र- छात्राएं हैं. जिसमें 18 शिक्षकों के सापेक्ष 11 पद रिक्त चल रहे हैं. इसके चलते शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो पा रहा है.