श्रीनगर:कोरोना की तीसरी लहर (COVID Third Wave) की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य महकमे की ओर से लगातार तैयारियों में तेजी लाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन श्रीनगर के उपजिला चिकित्सालय में कुछ और ही तस्वीर देखने को मिल रही है. यहां पिछले एक माह से अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन प्लांट (oxygen plant) के उपकरण रखे गए हैं, जो बारिश से खराब हो रहे हैं. लेकिन यह ऑक्सीजन प्लांट कब लगाया जाएगा, इस बारे में किसी को कुछ जानकारी नहीं है.
श्रीनगर के गढ़वाल क्षेत्र का एक मात्र मेडिकल कॉलेज है, जिससे सम्बद्ध बेस अस्पताल को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था. ऐसी परिस्थिति में पूरे गढ़वाल क्षेत्र में कोविड मरीजों की हालत बिगड़ने पर उन्हें बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जाता है. ऐसे में उपजिला चिकित्सालय में सामान्य मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संयुक्त अस्पताल में 250-250 एलपीएम के दो ऑक्सीजन प्लांट लगने थे, जो अभी तक नहीं लग पाए हैं.