उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CHC हिंडोलाखाल में लगेगी ऑक्सीजन प्लांट, प्रवासी आए आगे

प्रवासी भारतीय हनुमान रावत अमेरिका से ऑक्सीजन प्लांट के लिए मदद भेज रहे हैं. इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा.

devprayag oxygen plant
हिंडोलाखाल ऑक्सीजन प्लांट

By

Published : Jun 16, 2021, 10:19 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 10:17 AM IST

श्रीनगरःदेवप्रयाग विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्र हिंडोलाखाल के लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब सीएचसी हिंडोलाखाल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है. इस प्लांट को अमेरिका से मदद के तौर पर भेजा जा रहा है. मदद करने वाले शख्स हिंडोलाखाल के हनुमान रावत हैं, जो ऑक्सीजन प्लांट को अमेरिका से भेज रहे हैं.

बता दें कि देवप्रयाग विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) हिंडोलाखाल में अमेरीका-इंडियंस फाउंडेशन के निदेशक प्रवासी भारतीय हनुमान रावत की ओर से 250 एलपीएम के प्लांट लगाने की अनुमति मांगी थी. प्रशासन ने उनकी अनुमति को मानते हुए उन्हें प्लांट लगाने की स्वीकृति दे दी है.

ये भी पढ़ेंःये घर किसी ऑक्सीजन प्लांट से कम नहीं, जहां देखो वहां हरियाली

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि प्रवासी भारतीय हनुमान रावत ने उन्हें मेल से ये पूरा प्रस्ताव भेजा था. जिसे मान लिया गया है. हनुमान रावत की इस मदद से दूर-दराज के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने तय किया है कि प्लांट लगाए जाने के बाद यहां ऑक्सीजन बेड भी लगाए जाएंगे.

Last Updated : Jun 17, 2021, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details