उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: बेकाबू होकर खाई में गिरी मैक्स, महिला की मौत - पौड़ी में सड़क दुर्घटना ताजा खबर

पौड़ी के पाबौ के खंडखिल क्षेत्र में एक वाहन गहरी खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए.

pauri news
pauri news

By

Published : Jan 19, 2021, 7:56 PM IST

पौड़ी: पौड़ी: खिर्सू से बूंखाल जाने वाले मोटरमार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त मैक्स गाड़ी में 8 लोग सवार थे.

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने तीन घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खिर्सू में भर्ती कराया है. जबकि गंभीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है.

पौड़ी के पाबौ के खंडखिल क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. थाना पैठाणी में तैनात एसआई ममता मखलोगा की ओर से बताया गया कि खिर्सू से बूंखाल जाने वाले मोटर मार्ग पर मैक्स वाहन खंडखिल गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में चालक सहित 8 व्यक्ति सवार थे. वाहन में सवार चोपड़ा निवासी देवेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 7 लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details