पौड़ी: राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर धारी देवी के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई. दुर्घटना का कारण बाइक सवार की तेज रफ्तार बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबित ट्रक श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रहा था. इसी दौरान नारायणबगड़ से रुड़की जा रहे युवक की बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार रुड़की निवासी अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई. अशरफ चमोली से पास बनवा कर अपनी मां से रुड़की मिलने जा रहा था. उसने पास में रुड़की जाने का कारण मां की तबीयत खराब होना बताया था.