श्रीनगर: टिहरी जनपद के हिंडोलाखाल में चालक ने वाहन को बैक करते समय अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर जा गिरा. हादसे में वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हिंडोलाखाल थाना प्रभारी बलवंत कड़ियाल ने बताया कि देवप्रयाग के निकट पलेठी गांव में वाहन बैक करते समय यह हादसा हुआ है. इस हादसे में ज्ञान सिंह (25) गंभीर रूप से घायल हो गया.