उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन आरक्षी परीक्षाः कोटद्वार से पकड़ा गया मुख्य आरोपी सुधीर - उत्तराखंड पुलिस

पौड़ी में 16 फरवरी को हुए वन आरक्षी परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर को गिरफ्तार किया है. कोर्ट ने आरोपी सुधीर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

pauri garhwal
वन आरक्षी परीक्षा का 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार

By

Published : Feb 23, 2020, 7:42 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की तरफ 16 फरवरी को हुए वन आरक्षी परीक्षा में नकल के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी सुधीर को कोटद्वार से गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पूरे मामले में सीओ पौड़ी का कहना है कि वन आरक्षी परीक्षा में नकल मामले की जांच जारी है, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.

ये भी पढ़ें:फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर NSUI का प्रदर्शन, वन मंत्री आवास किया कूच, गिरफ्तार

वन आरक्षी परीक्षा में नकल कराकर पास कराने का भरोसा देने वाले हरिद्वार निवासी तीन युवकों पर बीते 17 फरवरी को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. इसी दौरान सीओ पौड़ी वंदना वर्मा के सामने मंगलौर निवासी गोपाल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे जीजीआईसी पौड़ी ने वन आरक्षी के लिए परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान हरिद्वार निवासी तीन युवकों ने उनके बेटे को 5 लाख रुपए में परीक्षा पास करवाने की बात कही थी.

वन आरक्षी परीक्षा का 'मुन्नाभाई' गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:होटल मैनजमेंट का छात्र कर रहा था स्मैक तस्करी, पकड़ा गया तो खुला भेद

शिकायत मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने जांच के दौरान कोटद्वार से सुधीर नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जिसे कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details