उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, महिला की हालत गंभीर

NH-534 में एक कार एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी में सवार तीन लोगों में से एक वृद्ध महिला हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. महिला के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक चिकित्सालय से हायर सेंटर भेज दिया गया है.

वृद्ध महिला को अस्पताल ले जाते लोग.

By

Published : Jun 22, 2019, 10:17 AM IST

कोटद्वार:राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर दुगड्डा के समीट एक तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. एक दुर्घटना में बैजरो निवासी 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. कार में कुल तीन लोग सवार थे. महिला को इलाज के लिए कोटद्वार के बेस चिकित्सालय लाया गया. जहां डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

जानकारी देते सीएमएस आरएस चौहान.

दरअसल, शनिवार सुबह एक वाहन बैजरो से कोटद्वार की ओर आ रहा था. इसी बीच दुगड्डा के पास एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और जिसके चलते कार पलट गई. इस दुर्घटना में 70 वर्षीय बिगारी देवी निवासी बैजरो बुरी तरह घायल हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सांस की बीमारी से पीड़ित थी. जिसे उपचार के लिए बैजरो से देहरादून ले जाया जा रहा था.

पढ़ें-वन विभाग के कार्यालय में गंदगी की ढेर देख भड़के गढ़वाल आयुक्त, अधिकारी को भेजा नोटिस

वहीं, सीएमएस आरएस चौहान का कहना है कि कुछ देर पहले दुगड्डा के समीप एक कार पलट गई थी. जिसमें तीन लोग सवार थे. इसमें एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई थी. महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई है. इलाज के दौरान महिला होश में थी. हालांकि, महिला की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details