उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता को बनाया गया कोविड-19 केयर सेंटर - कोटद्वार न्यूज

कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए कोटद्वार में नए कोविड-19 सेंटर चिन्हित किए जा रहे हैं. कोटद्वार में अभीतक दो कोविड-19 सेंटर हैं.

कोटद्वार
कोटद्वार

By

Published : Jun 21, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

कोटद्वार:उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की खंख्या बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है. यही कारण है कि राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता को कोविड-19 केयर सेंटर बनाया जा रहा है.

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता को बनाया गया कोविड-19 केयर सेंटर.

रविवार को एसडीएम योगेश मेहरा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण कर बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. अगले दो दिनों में कॉलेज कोविड-19 केयर सेंटर के रूप संचालन शुरू हो जाएगा.

पढ़ें-उत्तरकाशी: दो बहनें योग को दे रहीं नया आयाम, युवाओं को दे रहीं रोजगार

एसडीएम मेहरा ने कहा कि अगले दो दिनों में कॉलेज को कोविड-19 केयर सेंटर के रूप में डवलप कर दिया जाएगा. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. ताकि भविष्य में कोरोना संकट से लड़ा जा सके. प्रशासन ने पहले ही कोटद्वार में दो कोविड-19 सेंटर (जीएमवीएन गेस्ट हाउस कौड़िया व जीएमवीएन गेस्ट हाउस कण्वाश्रम) बना चुका है.

एसडीएम मेहरा ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हल्दूखाता को भी कोविड-19 केयर सेंटर बनाया गया है. अगले दो दिनों में उसमें सभी बुनियादी सुविधाओं को पूरा कर लिया जाए.

Last Updated : Jun 21, 2020, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details