पौड़ी:सतपुली क्षेत्र में 19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन पौड़ी की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह ने एक बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे. उन्होंने बताया कि यह जनपद का पहला फेस्टिवल होगा, जिससे पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र में प्रमुख स्थान मिल पाएगा.
19 से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल बता दें कि, पौड़ी के सतपुली में आयोजित होने वाले नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल की मदद से पौड़ी जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में नया स्थान मिलेगा.
पढ़ें:बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, योगी और त्रिवेंद्र बने साक्षी
जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से हर साल नवंबर माह में नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए उनकी ओर से तैयारियां कर ली गई हैं. इस फेस्टिवल में 13 राज्यों से प्रतिभागी पहुंचेंगे. यहां पर आयोजित होने वाले फेस्टिवल में एयर स्पोर्ट्स, वॉटर स्पोर्ट्स, माउंटेन बाइकिंग एंगलिंग आदि आयोजित होंगे. इससे कहीं न कहीं आने वाले समय में पौड़ी में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. साथ ही पर्यटन के मानचित्र में भी मुख्य स्थान मिल पाएगा.