श्रीनगर: रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा नरेश नौटियाल को 2021-22 के लिये रोटरी अध्यक्ष, अनूप घिल्डियाल को सचिव और डॉ. केके गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद के लिए चुना गया है. रोटरी के मंडल अध्यक्ष राजीव सिंघल ने इस अवसर पर नई टीम को बधाई दी. श्रीनगर रोटरी क्लब पिछले 22 साल से लगातार समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है.
बता दें कि, ये दूसरा मौका है जब नरेश नौटियाल को अध्यक्ष चुना गया है. इससे पहले वो 2009-10 में रोटरी क्लब के अध्यक्ष का दायित्व संभाल चुके हैं. नरेश नौटियाल के अध्यक्ष बनने पर रोटरी क्लब के सभी 44 सदस्यों ने खुशी जताई और उन्हें बधाई दी.
ये भी पढ़ें: सरकार के फैसले से वाइल्डलाइफ टूरिज्म सेक्टर को राहत, वन्यजीव प्रेमियों से गुलजार हुए ZOO
रोटरी क्लब के अध्यक्ष बनने के बाद नरेश नौटियाल ने 2021-22 के लिए कई कार्यक्रम निर्धारित किए हैं. जिनमें वृक्षारोपण, मेडिकल कैंप, ब्लड डोनेशन कैंप, बुजुर्गों और साथ ही असहाय लोगों के लिए विशेष कार्यक्रम, योग कैंप, साक्षरता पर कई कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, कोविड-19 से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम, खेल संबंधित कार्यक्रम मुख्य हैं.
ये भी पढ़ें: 25 अगस्त तक बंद रहेगा बांसवाड़ा-बष्टी-बसुकेदार मोटरपुल
वहीं, इस बार 2020-21 के लिए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदियाल को उनके कार्यों को देखते हुए गोल्डन प्रेसिडेंट और पूर्व सचिव राहुल कपूर को गोल्डन सेक्रेटरी के पारितोषक से नवाजा गया है. जिसके बाद सभी सदस्यों ने ओम प्रकाश गोदियाल और राहुल कपूर को बधाई दी. सदस्यों ने इसे रोटरी क्लब श्रीनगर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया.