उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीकोट में बनेगा बहुउद्देश्यीय पार्क, ओपन जिम और वॉकिंग ट्रैक समेत मिलेंगी कई सुविधाएं - वॉकिंग ट्रैक

श्रीकोट में करीब एक करोड़ की लागत से बहुउद्देश्यीय पार्क बनाया जाएगा. जिसका भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने किया.

srikot
पूनम तिवाड़ी

By

Published : May 11, 2020, 7:41 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:29 PM IST

श्रीनगरः नगर पालिका के विस्तारित क्षेत्र श्रीकोट में पालिकाध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बहुउद्देश्यीय पार्क का भूमि पूजन किया. पार्क के निर्माण के लिए पहले चरण में 24 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस पार्क में बारात घर, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक समेत बच्चों के खेलने के लिए मैदान व बैठने के लिए बैंच लगाई जाएगी.

नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने बताया कि श्रीकोट में जनता की सुविधा के लिए बहुउद्देश्यीय पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस पार्क के निर्माण हो जाने से श्रीकोट की जनता के साथ ही अन्य लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. पार्क के निर्माण हो जाने के बाद बच्चों को खेलने का एक पर्याप्त स्थान भी मिल जाएगा. जबकि, महिलाओं और बुजुर्गो को टहलने के लिए सड़कों पर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंःऋषिकेश: राफ्टों को गंगा में उतरने का इंतजार, एडवेंचर गेम से जुड़े 20 हजार लोगों का व्यवसाय चौपट

उन्होंने बताया कि एक करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले इस बहुउद्देश्यीय पार्क के निर्माण के लिए पहले चरण में 24 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि जारी हुई है. जिसमें लोगों की सुविधा को देखते हुए बारात घर, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक बनाए जाएंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details