शहर की सफाई व्यवस्था पर ठनका विधायक का माथा पौड़ी: स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने शहर की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. विधायक ने शहर में आवारा घूम रहे मवेशियों की स्थिति पर भी चिंता जताई. उन्होंने पालिका के इन कार्यों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया. साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा.
राजकुमार पोरी ने विधायक बनने के बाद पहली बार पौड़ी विधानसभा सीट की समीक्षा बैठक ली. इससे पूर्व पौड़ी के कलक्ट्रेट सभागार में काबीना मंत्री व चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज व श्रीनगर विधायक डॉ. धन सिंह रावत कई बार समीक्षा बैठकें ले चुके हैं. जिसमें पौड़ी विधानसभा क्षेत्र की एक बार भी चर्चा नहीं हुई. दो-दो काबीना मंत्रियों की बैठक में जिला मुख्यालय पौड़ी की एक भी समस्या का समाधान नहीं होने से स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी भी थी. वहीं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक राजकुमार पोरी ने पर्यटन नगरी पौड़ी की सफाई व्यवस्था व शहर की सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशियों की स्थित पर कड़ी नाराजगी जताई.
पढ़ें-Chief Secretary Meeting: उत्तराखंड के सभी कार्मिकों की एसीआर होगी ऑनलाइन, मुख्य सचिव एसएस संधू ने निर्देश दिए
उन्होंने पालिका को आवारा मवेशियों को कांजी हाउस में रखने को निर्देश दिये. शहर में कूड़ा निस्तारण और नियमित साफ सफाई करने कहा. विधायक ने नगर पालिका और स्वजल को समन्वय बनाकर शहर में सेफ्टी मैनेजमेंट, सीवरेज प्रबंधन व खुले में सीवर लाइन से संबंधित शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुपालन विभाग को जिले के 4 ब्लाकों के अंतर्गत महिला समूह के माध्यम से 10 महिलाओं को लेकर 10 गाय यूनिट तैयार करने को कहा. जिससे की इन ब्लॉकों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके.
अवैध पेयजल कनेक्शनों पर विभाग सख्त: गर्मी ने अभी दस्तक भी नहीं दी है, लेकिन विधायक समेत प्रशासन अभी से चिंतित दिखाई दे रहे हैं. इस बार सर्दियों के सीजन में पहाड़ों में बेहद कम बारिश हुई. जिससे आने वाले दिनों में पेयजल संकट गहराना तय है. जिसको लेकर विधायक पोरी और पेयजल महकमा भी चिंतित है. विधायक ने विभाग को अभी से वाटर लॉस करने वाली लाइनों की मरम्मत करने के निर्देश दिये हैं. इतना ही नहीं उन्होंने शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों पर भी नकेल कसने के निर्देश दिये हैं. विधायक ने शीघ्र ही अवैध कनेक्शनों का चिन्हीकरण करने के साथ ही चालानी कार्रवाई के निर्देश भी दिये हैं.