कोटद्वार:कुछ दिन पहले एक एनजीओ संचालक अनुकृति गुसाईं ने लैंसडाउन से बीजेपी विधायक दिलीप रावत पर काम नहीं करने के आरोप लगाए थे, जिसपर विधायक दिलीप रावत ने कहा कि यह लोकतंत्र है. कोई कुछ भी कह सकता है. मेरे विकास कार्यों का प्रमाण-पत्र वहां की जनता ने देना है, किसी व्यक्ति विशेष को नहीं.
विधायक दिलीप रावत ने कहा है कि उनकी किसी से कोई शिकायत नहीं है और ना ही वो किसी से उपेक्षा रखते हैं. उन्होंने कहा कि वो किसी व्यक्ति विशेष की बातों का जवाबदेही नहीं हैं, सिर्फ अपनी विधानसभा की जनता की जवाबदेही है. चुनाव के दौरान जनता के सामने अपने 10 सालों के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की बात रखूंगा. अगर कोई व्यक्ति विशेष विगत 10 सालों में लैंसडाउन विधानसभा में विकास कार्यों के बारे में बात करता है, तो इसका मेरे पास जवाब देने के लिए समय नहीं है.