पौड़ी: लैंसडाउन विधानसभा (Lansdowne Assembly) के अतंर्गत नैनीडांडा ब्लाॅक सभागार में 7 दिसंबर को बहुउद्देशीय शिविर (multipurpose camp) आयोजित किया गया था. इस शिविर में क्षेत्रीय जनता के साथ जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों का जमावड़ा लगा था. डीएम पौड़ी डाॅ आशीष चौहान (DM Pauri Dr Ashish Chauhan) भी बहुउद्देशीय शिविर में मौजूद रहे, लेकिन कुछ समय बाद डीएम के शिविर से चले जाने पर क्षेत्रीय विधायक दलीप रावत महंत भड़क गए और उन्होंने डीएम और नैनीडांडा खंड विकास अधिकारी को खरी खोटी सुनाई.
नैनीडांडा बहुउद्देशीय शिविर से गायब हुए अधिकारी, विधायक दलीप रावत ने डीएम को सुनाई खरी खोटी - Nainidanda multipurpose camp
पौड़ी जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को लैंसडाउन विधानसभा के अंतर्गत नैनीडांडा ब्लॉक सभागार में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, लेकिन शिविर से डीएम के जाने के बाद एक-एक करके सभी अधिकारी गायब हो गए. जिसको लेकर विधायक दलीप रावत ने नैनीडांडा खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी पौड़ी को फोन पर जमकर खरी खोटी सुनाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
लैंसडाउन विधायक दलीप रावत (Lansdowne MLA Dalip Rawat) ने नैनीडांडा खंड विकास अधिकारी जशोधर प्रसाद डोवाल को डांटते हुए कहा आपसे दो कर्मचारी संभाले नहीं जा रहे हैं. आपको विकास खंड अधिकारी किसने बनाया? दलीप रावत ने कहा शिविर से डीएम पौड़ी के चले जाने के कुछ समय बाद ही सभी जिला स्तरीय अधिकारी भी बिना बताए चलते बने. जबकि बहुउद्देशीय शिविर में देर शाम तक जनता की समस्याओं का निस्तारण करना था.
ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास, 6 साल से था लटका काम
बहुउद्देशीय शिविर से समय से पहले ब्लॉक और जिला स्तरीय अधिकारी गायब होने से लैंसडाउन विधायक दलीप रावत गुस्सा हो गए. क्षेत्रीय विधायक ने जिला अधिकारी को भी फोन पर खरी खोटी सुनाई. उन्होंने कहा जनता की समस्या का समाधान नहीं होना तो, ऐसे बहुउद्देशीय शिविर का औचित्य क्या है?