श्रीनगर:यूपी के बाहुबली विधायक अमनमणि त्रिपाठी चमोली जिले में ही नहीं बल्कि श्रीनगर गढ़वाल में भी दंबगई दिखा गये. इस बात की तस्दीक खुद लोक निर्माण विभाग के केयर टेकर कर रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से उन्हें सिर्फ दो कमरों की इजाजत थी, लेकिन उन्होंने पूरे बंगले पर ही कब्जा कर दिया था. यही नहीं, पूरी रात वे अपने 10 दोस्तों के साथ शोर-शराबा करते रहे और पड़ोसी भी परेशान रहे.
दो मई को देहरादून से श्रीनगर पहुंचे यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी रात आठ बजे के करीब श्रीनगर के लोनिवि गेस्ट हाउस में पहुंचे थे. केयर टेकर अनिल और राकेश कुमार के अनुसार, प्रशासन से उन्हें सिर्फ दो कमरों की अनुमति मिली थी लेकिन रात दस बजे के करीब दो वाहनों में 10 और लोग पहुंचे. इसके बाद केयर टेकरों को उठाकर उनसे अन्य कमरे जबरदस्ती खुलवाए गये.
सिर्फ यही नहीं केयर टेकरों का आरोप है कि आधी रात को उनपर खाना बनाने का दबाव बनाया गया. लेकिन सिलेंडर न होने कारण खाना नहीं बन सका. सुबह किसी तरह चाय पिलाकर उन्हें रवाना किया गया. केयर टेकरों का आरोप है कि देर रात को गेस्ट हाउस पहुंचे विधायक के दोस्तों ने न तो मास्क पहने हुए थे न ही उन्होंने सैनिटाइजर का प्रयोग किया.