पौड़ी:जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र से 15 दिसंबर को एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी. इसके बाद से महिला के परिजन बहुत परेशान थे. गुमशुदा हुई महिला को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से सकुशल ढूंढ लिया है. पैठाणी थाना प्रभारी वीरेंद्र रमोला ने बताया कि पुलिस ने महिला को हिमाचल प्रदेश से खोज लिया है. पुलिस ने महिला को हिमाचल प्रदेश से ढूंढकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला की गुमशुदगी उसके पति ने दर्ज कराई थी. महिला के दो बच्चे भी हैं. एसएसपी श्वेता चौबे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही पुलिस टीम का गठन किया. टीम में एएसपी शेखर सुयाल, सीओ प्रेम लाल टम्टा व पैठाणी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र रमोला आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई. पुलिस टीम ने महिला की खोजबीन शुरू की. इस बीच पुलिस को महिला की लोकेशन हिमाचल प्रदेश में मिली. पुलिस ने महिला को हिमाचल के बिलासपुर से ढूंढ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.