पौड़ी: एनएच 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण (Buakhal Beerunkhal Thalisain NH) की खराब गुणवत्ता पर लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एक्शन लिया है. काबीना मंत्री सतपाल महाराज (PWD Minister Satpal Maharaj) ने खराब गुणवत्ता के चलते एनएच की सड़क के डामर को उखाड़ने के आदेश जारी किये हैं. साथ ही उन्होंने निर्माणदायी विभाग पर इस प्रकार के कार्यों को लेकर जमकर फटकार भी लगायी है. लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज ने एनएच 121 बुआखाल-बीरोंखाल-थलीसैंण की खराब गुणवत्ता पर निर्माणदायी विभाग को जमकर फटकार लगाई है.
उन्होंने कहा कि एनएच 121 पर जहां पर सड़क की गुणवत्ता खराब है, उसे तत्काल उखाड़कर नया पैचवर्क करना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं महाराज ने इस प्रकार के कार्यों की पुनरावृत्ति न करने की भी हिदायत दी है. बता दें कि इस मोटर मार्ग पर बीरोंखाल से मझगांव तथा थलीसैण से सलोनधार तक खराब गुणवत्ता की शिकायत की गई थी. जिसमें मोटर मार्ग पर कई जगहों पर पाला और अत्याधिक नमी के चलते कई मीटर तक डामर उखड़ रहा है.