कोटद्वार/श्रीनगर: पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के लिए 10 बेड के ICU सेंटर का शुभारंभ किया. इस सेंटर को बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के करीब 3 करोड़ रुपए रुपए खर्च हुए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही 50 बेड का ICU भी तैयार किया जाएगा.
मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड, कौड़िया में 90 बेड, गढ़वाल विकास निगम के गेस्ट हाउस में 100 बेड और प्राइवेट होटलों में भी 100 बेडों की व्यवस्था की है. इस प्रकार कोटद्वार में इमरजेंसी के लिए चौबीस घंटे 5 सौ बेडों की व्यवस्था रहेगी. वहीं, मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्र व प्रदेश में उच्च अधिकारियों से बात कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को तत्काल प्लांट शुरू करने के आदेश दिए है. लगभग 500 बेड कोटद्वार में और 242 बेड श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे.