उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री ने किया 10 बेड के ICU सेंटर का शुभारंभ - श्रीनगर हिंदी समाचार

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में 10 बेड के ICU सेंटर का शुभारंभ किया. मंत्री रावत ने बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में जल्द ही ऑक्सीजन प्लाट लगाने की बात भी कही है.

kotdwar
कैबिनेट मंत्री ने किया 10 बेड के ICU सेंटर का शुभारंभ

By

Published : Apr 30, 2021, 10:53 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 11:03 PM IST

कोटद्वार/श्रीनगर: पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कोटद्वार बेस अस्पताल में इमरजेंसी सेवाओं के लिए 10 बेड के ICU सेंटर का शुभारंभ किया. इस सेंटर को बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के करीब 3 करोड़ रुपए रुपए खर्च हुए हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही 50 बेड का ICU भी तैयार किया जाएगा.

मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड, कौड़िया में 90 बेड, गढ़वाल विकास निगम के गेस्ट हाउस में 100 बेड और प्राइवेट होटलों में भी 100 बेडों की व्यवस्था की है. इस प्रकार कोटद्वार में इमरजेंसी के लिए चौबीस घंटे 5 सौ बेडों की व्यवस्था रहेगी. वहीं, मंत्री हरक सिंह रावत ने केंद्र व प्रदेश में उच्च अधिकारियों से बात कर ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाली कंपनी को तत्काल प्लांट शुरू करने के आदेश दिए है. लगभग 500 बेड कोटद्वार में और 242 बेड श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगे.

ये भी पढ़ें:दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए SDM ने चलाया चेकिंग अभियान

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से कई डॉक्टरों को हरिद्वार भेजा गया

मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से बर्फानी अस्पताल हरिद्वार के लिए डॉक्टरों की टीम को रवाना कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार स्थित बर्फानी अस्पताल के लिए मेडिकल कॉलेज से 50 इंटर्न डॉक्टर, 15 जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, 2 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर और 3 प्रोफेसर डॉक्टर हरिद्वार के लिए रवाना होंगे. इसके अलावा पौड़ी के लिए 8 इंटर्न डॉक्टर कोरोना मरीजों के इलाज के लिए भेजे जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल एसएस रावत ने बताया कि इन सभी डॉक्टरों को रिलीव किया जा रहा है. सभी डॉक्टर कोरोना काल में लोगों का इलाज करेंगे.

Last Updated : Apr 30, 2021, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details