श्रीनगर:उच्च शिक्षा एव प्रोटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण कर डिजिटल एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. इस मशीन के जरिये स्थानीय लोगों को एक्सरे करवाने के लुई प्राइवेट लेब का रुख नहीं करना पड़ेगा.
इस दौरान धन सिंह रावत मेडिकल कॉलेज श्रीकोट भी गए. जहां उन्होंने पैरामेडिकल बैच के कोर्स का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल को हाईटेक एंबुलेंस का तोहफा भी दिया. इसके साथ ही श्रीकोट वॉर्ड-2 के प्राकृतिक जल स्रोत के संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया.