उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग, निकाला जुलूस - Citizenship Amendment Act

देवप्रयाग में एनआरसी और सीएए के समर्थन में जनसैलाब सड़कों पर उतरा. नगर में भ्रमण करने के बाद दीनदयाल पार्क में ये रैली समाप्त हुई. जहां वक्ताओं ने एनआरसी को लेकर अपने विचार लोगों के सामने रखे.

massive-rally-in-devprayag-in-support-of-nrc-and-caa
NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग

By

Published : Dec 29, 2019, 6:22 PM IST

श्रीनगर: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवप्रयाग में एनआरसी के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. नागरिक मंच के बैनर तले एक जागरुकता रैली निकाली गई. जिसके बाद वक्ताओं ने एक सभा में लोगों को सीएए को लेकर जानकारी दी.

NRC और CAA के समर्थन में सड़क पर उतरे लोग.

देवप्रयाग में एनआरसी और सीएए के समर्थन में जनसैलाब सड़कों पर उतरा. नगर का भ्रमण करने के बाद दीनदयाल पार्क में ये रैली समाप्त हुई. जहां वक्ताओं ने एनआरसी को लेकर अपने विचार को साझा किये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में देश विरोधी ताकतें छात्रों को गुमराह कर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही हैं. वक्ताओं ने कहा नागरिकता संशोधन कानून से देश में रहने वाले लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

पढ़ें-मसूरी विंटर लाइन कार्निवल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, जमकर थिरके पर्यटक

क्या है नागरिकता संशोधन कानून

नागरिकता संशोधन कानून का उद्देश्य पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश से गैर-मुसलमान अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करने के लिए नियमों में ढील देने का प्रावधान है. भारत के पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में इसका ज्यादा विरोध हो रहा है. CAA में धार्मिक उत्पीड़न की वजह से बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में आने वाले हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details