श्रीनगर: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में उहापोह की स्थिति बनी हुई है. जहां कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में देवप्रयाग में एनआरसी के समर्थन में विशाल जुलूस निकाला गया. नागरिक मंच के बैनर तले एक जागरुकता रैली निकाली गई. जिसके बाद वक्ताओं ने एक सभा में लोगों को सीएए को लेकर जानकारी दी.
देवप्रयाग में एनआरसी और सीएए के समर्थन में जनसैलाब सड़कों पर उतरा. नगर का भ्रमण करने के बाद दीनदयाल पार्क में ये रैली समाप्त हुई. जहां वक्ताओं ने एनआरसी को लेकर अपने विचार को साझा किये. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में देश विरोधी ताकतें छात्रों को गुमराह कर देश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही हैं. वक्ताओं ने कहा नागरिकता संशोधन कानून से देश में रहने वाले लोगों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.