पौड़ीः जिले में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में चल रहे शिक्षकों की कमी को दूर करने के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाएगा. अभी तक जिले के 303 स्कूलों में 443 प्रवक्ता और 103 एलटी संवर्ग के अतिथि शिक्षकों को तैनाती दे दी गई है.
पौड़ी जिले में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को अतिथि शिक्षक मिल गए हैं. जिसमें प्रवक्ता और एलटी संवर्ग को मिलाकर करीब साढ़े पांच सौ शिक्षकों के तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा महकमे ने अतिथि शिक्षकों की यह सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी है.
अतिथि शिक्षकों की तैनाती. साथ ही काउंसिलिंग में किन्हीं कारणों से अनुपस्थित अतिथि शिक्षकों को भी एक हफ्ते का समय प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए दिया गया है. ऐसे में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूलों को पठन-पाठन के मामले में काफी राहत मिलने वाली है.
ये भी पढ़ेंःइंटर्नशिप के लिए अमेरिका के इस विश्वविद्यालय जाएंगे GB पंत कृषि विवि के छात्र, करेंगे शोध
बता दें कि, पौड़ी जिले को 543 अतिथि शिक्षक मिल गए हैं. इनमें जिले के 303 स्कूलों में 443 प्रवक्ता और 103 एलटी संवर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति की गई हैं. दूसरी ओर दोनों संवर्गों में काउंसिलिंग से रह गए 143 शिक्षकों को एक हफ्ते का समय दिया गया है. जिले में खाली 531 प्रवक्ता पदों पर 443 जबकि एलटी में 125 के सापेक्ष 103 अतिथि शिक्षकों को तैनाती दी गई है.