श्रीनगर: पौड़ी गढ़वाल जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस से ऐसी जानकारी मिली है कि जीजा ने साली के साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें ली. आरोप है कि इस कृत्य के बाद से जीजा पीड़िता को लगातार परेशान करने लगा. इस सब से आजिज आकर युवती ने आत्महत्या की कोशिश भी की. अब पूरा मामला श्रीनगर के महिला थाने में पहुंच चुका है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जीजा को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला थाना प्रभारी संध्या नेगी ने बताया कि श्रीनगर निवासी 19 वर्षीय युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उसका कहना है कि उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींची. युवती का मेडिकल करा लिया गया है.