श्रीनगर: सत्ता में काबिज बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है. इसी क्रम में आज लोकसभा कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने हिस्सा लिया. इसके बाद गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र में शामिल 14 विधानसभाओं के पार्टी पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए.
महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं की सराहना:प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने पांच साल में सत्ता के बदलाव के मिथक को समाप्त किया है. 2017 की जीत के बाद 2022 में भाजपा ने सत्ता को कार्यकर्ताओं की बदौलत बरकरार रखा है. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से अधिक वोट भाजपा को मिलना बहुत ही उत्साह जनक है. अक्टूबर में बस्ती संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पन्ना प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री शामिल होंगे. पांच लोगों की एक टीम बस्ती में घर-घर जाकर संपर्क करेगी. इसी बीच बाबा साहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण होगा.
पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा आयोजित:प्रदेश संगठन मंत्री अजेय कुमार ने कहा कि मंडल अध्यक्ष और महामंत्री के बीच बेहतर तालमेल होना अति आवश्यक है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए अध्यक्ष व महामंत्री के सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. योग्यता के आधार पर संगठन के प्रति हर कार्यकर्ता अपना चिंतन बढ़ाए. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच विधानसभा स्तर पर पंच परमेश्वर कार्यक्रम होगा.