उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोविंद के रिवॉल्वर का लाइसेंस होगा निरस्त, सफाई करते समय घायल हुई थी पत्नी - रिवाल्वर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कोटद्वार

कोटद्वार के घमंडपुर निवासी एक वृद्धा गोली लगने से घायल हुई थी. कोटद्वार बेस चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को देहरादून रेफर किया गया था. जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति की रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

kotdwar
कोटद्वार

By

Published : Nov 16, 2020, 1:11 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 2:24 PM IST

कोटद्वार:घमंडपुर में बीते 13 नवंबर को एक वृद्धा गोली लगने से घायल हुई थी. घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था. जांच के बाद पुलिस ने महिला के पति की रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बता दें कि, वृद्धा पूजा-अर्चना करने के बाद रिवॉल्वर को साफ कर रही थी. इसी दौरान गोली चल गई.

गोविंद के रिवॉल्वर का लाइसेंस होगा निरस्त.

बता दें कि, कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत घमंडपुर निवासी एक वृद्धा गोली लगने से घायल हुई थी. कोटद्वार बेस चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को देहरादून रेफर किया गया था. घटना 13 नवंबर शुक्रवार देर रात की है. घमंदपुर निवासी देवेश्वरी देवी (61) पत्नी गोविंद सिंह को गंभीर अवस्था में कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में लाया गया था. गोली वृद्धा के सीने में लगी थी. चिकित्सालय से मिली सूचना के बाद कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक पूनम शाह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पता चला कि रिवॉल्वर महिला के पति की थी. शुक्रवार रात को पूजा-अर्चना करने के बाद वृद्धा रिवॉल्वर को साफ कर रही थी. इसी दौरान रिवॉल्वर से गोली चल गई. गोली वृद्धा के सीने पर लग गई. पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में वृद्धा के पति की रिवॉल्वर को कब्जे में लेकर उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी.

पढ़ें:बंशीधर भगत ने प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति का किया स्वागत, कहा- संगठन को मिलेगी गति

कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घमंडपुर निवासी वृद्धा देवेश्वरी देवी के पति के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर थी, जो लोड थी. वृद्धा पूजा के बाद रिवॉल्वर को साफ कर रही थी. इसी दौरान ट्रिगर दबने से लोड रिवॉल्वर से फायर हो गया, जिससे वृद्धा घायल हो गई. वृद्धा को परिजनों के द्वारा राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान वृद्धा का एक्स-रे किया गया. एक्स-रे से पता चला कि गोली वृद्धा के शरीर में फंसी है. हालत गंभीर देखते हुए वृद्धा को ऑपरेशन के लिए हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया. जहां पर वृद्धा का उपचार चल रहा है. जांच के बाद रिवॉल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details