श्रीनगर: इन दिनों श्रीनगर, कीर्तिनगर और देवप्रयाग में गुलदार आम बस्तियों तक पहुंच गए हैं. कीर्तिनगर के मलेथा गांव में जहां चार-चार गुलदार सक्रिय हैं, वहीं खांडाह श्रीकोट में एक बार फिर गुलदार कैमरे में कैद हुआ है. इस वीडियो में गुलदार सड़क पर मदमस्त होकर चल रहा है. गुलदार की तस्वीरें कुछ लोगों ने अपनी कार के अंदर से कैमरे में कैद कर ली.
श्रीनगर के आस-पास इन दिनों लोग दहशत में हैं. गुलदार पहले दूर-दराज के गांवों में ही सक्रिय हुआ करते थे, लेकिन अब शहरी इलाकों में भी उनकी बेखौफ आमद हो गई है. पिछले दिनों 38 साल की दुर्गा को गुलदार ने शिकार बना दिया था. कीर्तिनगर के मलेथा गांव में तो चार-चार गुलदार सक्रिय हैं. वन विभाग ने इस इलाके में पिंजरे लगाकर शूटरों को तैनात किया है. हालांकि वन विभाग की पकड़ से गुलदार अभी दूर हैं.