उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को गुलदार ने बनाया निवाला - पौड़ी न्यूज

पाबौ के एक होटल में कार्यरत कर्मचारी को गुलदार ने अपना शिकार बनाया.

गुलदार का हमला

By

Published : Jul 5, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 10:42 PM IST


पौड़ीः जिले के पाबौ ब्लॉक क्षेत्र के चपलोड़ी गांव के पास देर रात गुलदार ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जो देर रात अपने कमरे से जंगल की तरफ शौच करने निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति गुलदार का शिकार बना.

वहीं, इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नरेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जो पाबौ में एक होटल में काम करता था. मृतक मानसिक रूप विक्षिप्त था. जो कल देर कमरे से शौच के लिए जंगल की तरफ निकला था. इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंः मोदी बजटः अब मकान मालिकों की नहीं चलेगी मनमर्जी, किराए पर रहने वालों के आए 'अच्छे दिन'

उधर, स्थानीय लोगों ने जंगल में शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक नरेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, जो काफी सालों से पाबौ में एक होटल में काम करता था.

Last Updated : Jul 5, 2019, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details