पौड़ीः जिले के पाबौ ब्लॉक क्षेत्र के चपलोड़ी गांव के पास देर रात गुलदार ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया है. बताया जा रहा है कि व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. जो देर रात अपने कमरे से जंगल की तरफ शौच करने निकला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं, इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नरेंद्र मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. जो पाबौ में एक होटल में काम करता था. मृतक मानसिक रूप विक्षिप्त था. जो कल देर कमरे से शौच के लिए जंगल की तरफ निकला था. इसी बीच गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.