उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घर में गुलदार को देख ग्रामीणों के उड़े होश, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - पौड़ी के कठूड़ गांव

पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव में दिनदहाड़े एक गुलदार घुस आया है. जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

Leopard Entered House in Kathur Village
दिनदहाड़े घर में घुसा गुलदार

By

Published : Oct 4, 2022, 6:42 PM IST

पौड़ीः कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के एक घर में एक गुलदार घुस गया. इस दौरान गुलदार ने एक मवेशी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसे ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. गनीमत रही कि गुलदार ने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया. वहीं, ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल गुलदार का रेस्क्यू किया. जिसे टीम ने पौड़ी रेंज के नागदेव पहुंचा दिया है.

बता दें कि पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक बरकरार है. आए दिन गुलदार लोगों को दिखाई दे रहा है. बीते दिनों भी गुलदार ने बाइक सवार लोगों पर झपट्टा मारा था. जिसमें दोनों लोगों के पीठ पर गहरे घाव हो गए. अब मंगलवार को कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के एक घर में गुलदार घुस (Leopard Entered House in Kathur Village) आया. यहां उसने एक मवेशी पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मवेशी को छोड़ एक पुराने टूटे घर में दुबक गया.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, हमले में दो लोगों की बाल-बाल बची जान

पौड़ी रेंज नागदेव के रेंज अधिकारी ललित मोहन नेगी (Range Officer Lalit Mohan Negi) ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. गुलदार गांव के ही एक टूटे घर में दुबक गया था. जिस पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गांव में 2 अक्टूबर से ही गुलदार की सक्रियता को देखते हुए पिंजरा लगाया गया था. गुलदार काफी स्वस्थ लग रहा है. जिसका वजन करीब 50 से 55 किग्रा है.

वहीं, पौड़ी शहर के आस पास भी गुलदारों की चहलकदमी (Leopard in Pauri) देखी जा रही है. वन विभाग की ओर से नगर पालिका क्षेत्र के लोअर गडोली और शहर के बीचों बीच न्यू विकास कॉलोनी में पिंजरे लगाए गए हैं. उन्होंने लोगों से अकेले बाहर निकलने से बचने की अपील की है. साथ ही कहीं पर भी गुलदार दिखने पर वन विभाग को सूचित करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details