पौड़ीः कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के एक घर में एक गुलदार घुस गया. इस दौरान गुलदार ने एक मवेशी पर भी हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसे ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए. गनीमत रही कि गुलदार ने ग्रामीणों पर हमला नहीं किया. वहीं, ग्रामीणों ने आनन फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बमुश्किल गुलदार का रेस्क्यू किया. जिसे टीम ने पौड़ी रेंज के नागदेव पहुंचा दिया है.
बता दें कि पौड़ी जिले में गुलदार का आतंक बरकरार है. आए दिन गुलदार लोगों को दिखाई दे रहा है. बीते दिनों भी गुलदार ने बाइक सवार लोगों पर झपट्टा मारा था. जिसमें दोनों लोगों के पीठ पर गहरे घाव हो गए. अब मंगलवार को कोट ब्लॉक के कठूड़ गांव के एक घर में गुलदार घुस (Leopard Entered House in Kathur Village) आया. यहां उसने एक मवेशी पर हमला कर दिया. ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार मवेशी को छोड़ एक पुराने टूटे घर में दुबक गया.
ये भी पढ़ेंःश्रीनगर में बाइक सवारों पर झपटा गुलदार, हमले में दो लोगों की बाल-बाल बची जान