कोटद्वार:विधायक ऋतु खंडूड़ी ने आज कोटद्वार में नींबूचौड़ के क्षतिग्रस्त हुए सुखरौ पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान विभागीय अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. ऋतु खंडूड़ी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द सुखरौ पुल को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. स्पीकर ने कहा कि एक महीने के भीतर पुल पर छोटी बड़ी गाड़ियों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
रविवार को कोटद्वार पहुंचते ही विधायक ऋतु खंडूड़ी सबसे पहले पुल का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचीं. जहां उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मामले की पूरी जानकारी ली. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया पिलर के नीचे हुए कटाव से पुल करीब दो इंच धंस गया है. सूचना मिलते ही लोनिवि ने नदी के पानी को डायवर्ट कर पुल के पिलर की मरम्मत शुरू कर दी है. एक्सपर्ट एवं टेक्निकल टीम द्वारा पुल की जांच कर दी गई है. अधिशासी अभियंता डीपी सिंह ने बताया पुल की प्रारंभिक मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.
पढे़ं-कभी भी ढह सकता है ₹12 करोड़ का ब्रिज, खनन माफियाओं ने खोद डाला कोटद्वार सुखरौ पुल का पिलर