कोटद्वार: कोरोना को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है. वहीं, उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर लोग काफी डरे हुए हैं. बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कोरोनो को महामारी घोषित कर दिया है, लेकिन कोटद्वार में स्थानीय प्रशासन ने कोरोना से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए हैं.
बता दें, देश भर में कोरोना का डर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं.वहीं, उत्तराखंड में कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद भी सरकारी दफ्तरों से लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रशासन के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. कोटद्वार के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन पर रोजाना हजारों यात्री आवागमन करते हैं. लेकिन कहीं पर भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा सैनिटाइज स्प्रे, बसों की सफाई, रेलवे की बोगियों की सफाई नहीं की जा रही है.